नागरिक कोरोना जाँच कराते समय अपनी समग्र परिवार आईडी कार्ड की जानकारी अवश्य दें
सागर (sagar news)। राज्य शासन के निर्देशानुसार आयुष्मान कार्ड धारक कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज के लिए सागर के 25 अस्पतालों का चयन किया गया है। इनमें नौ निजी अस्पताल भी शामिल हैं।
आयुष्मान योजना के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि 25 अस्पतालों में बीएमसी, जिला चिकित्सालय, सभी सामूहिक स्वास्थ्य केंद्रों में बने कोविड केयर सेंटर सहित 9 निजी चिकित्सालय सागरश्री अस्पताल, राय अस्पताल, सूर्या लाइफ केयर अस्पताल, आयुष्मान अस्पताल, भाग्योदय अस्पताल, सुयश अस्पताल, सुकृत अस्पताल, चेतन्य अस्पताल एवं बालाजी अस्पताल में शामिल हैं। उन्होंने सभी अस्पतालों में आयुष्मान हितग्राही कोरोना मरीजों के निःशुल्क इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा की पात्र आयुष्मान कार्डधारियों की सीटी स्कैन से लेकर समस्त प्रकार की जांच एवं एंबुलेंस आदि भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तर पर एक शिकायत कक्ष भी स्थापित किया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए समस्त निजी चिकित्सालय में भी कार्ड बनाने के लिए केंद्र स्थापित किए जा रहे है। यदि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है और वह इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करता है तो वह वहीं अपना कार्ड बनवा सकता है।
बैठक में अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, एसडीएम सागर पवन वारिया, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ आरएस वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंद्रराज सिंह ठाकुर, डॉ सुरेश बौद्ध, डॉ अभिषेक ठाकुर, डॉक्टर विपिन खटीक, कपिल पाराशर सहित समस्त निजी चिकित्सालय के संचालक, डॉक्टर और अधिकारी मौजूद थे।