सागर (sagar news)। सागर के भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे उनके मंत्री नहीं बनने से नाराज या हताश नहीं हों और कोई विरोध प्रदर्शन नहीं करें। विधायक ने विश्वास जताया कि पार्टी उनके कार्यो का समय आने पर मूल्यांकन अवश्य करेगी।
एक वीडियो संदेश में तीन बार के विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उनके मन में अपेक्षा रही होगी कि इस बार सागर विधानसभा को प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा लेकिन वे सभी जानते हैं कि किन जटिल परिस्थितियों में मंत्रिमंडल का गठन किया गया है।
देखें विधायक ने क्या कहा
उन्होंने कहा कि समर्थकों केा इस विस्तार से बिल्कुल भी हताश और निराश होने की आवश्यकता नहीं है और न ही कोई विरोध प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह परंपरा नही है। पार्टी में व्यक्ति के मूल्यांकन की व्यवस्था है। उचित समय आने पर प्रत्येक व्यक्ति को उचित स्थान प्राप्त होगा।
जैन के समर्थकों ने पिछले सप्ताह हुए मंत्रिमंडल विस्तार के एक दिन बाद सागर में तालाब में उतरकर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था और शैलेंद्र जैन को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिए जाने पर आक्रोश जताया था।
सागर न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020