संक्रमण की रोकथाम में भारी पड़ सकती है एक छोटी सी कमी

jain-corona

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बैठक सम्पन्न

सागर (sagar news)। कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में कमिश्‍नर जेके जैन ने निर्देश दिये कि हमे संक्रमण को रोकने हेतु कोई भी कसर नहीं छोड़नी है क्योकि एक छोटी सी कमी भारी पड़ सकती है।

उन्होंने कहा कि जो सेम्पिल किन्ही कारणवश रिजेक्ट हो गए है उनकी तत्काल रिसेम्पिलिंग करायें। उन्होंने प्रत्येक जानकारी सार्थिक एप पर दर्ज करने के निर्देश भी दिये। साथ ही यह भी कहा कि लिए गए सैंपलों की जांच शेष नही रहना चाहिए।

पॉजिटिव मरीज की प्रथम कांटेक्ट हिस्ट्री पता कर आवश्यकतानुसार सेम्पलिंग कराकर होम क्‍वारंटाइन कर उनको सतत निगरानी में रखे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले, डा. सुमित रावत, डा. विपिन खटीक मौजूद थे।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020