छत्रसाल विवि की स्नातक ओपन बुक मुख्य परीक्षा 10 जून से

chhatrasal-university

टाइम टेबल के अनुसार 17 जून से जमा होंगी उत्तर पुस्तिकाएं

सागर (sagarnews.com)। छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के सत्र 20- 21 की वार्षिक व सैमेस्टर परीक्षाएं 10 जून से शुरू हो रही हैं। ओपन बुक प्रणाली से आयोजित इन परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएं विवि द्वारा जारी टाईम टेबल के अनुसार 17 जून से संबंधित महाविद्यालयों में जमा की जाएंगी। इस संबंध में सभी संकायों की कक्षाओं के अलग अलग टाइम टेबल व प्रश्नपत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड किए गए हैं।

गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स (नोडल) कॉलेज के प्राचार्य डॉ जीएस रोहित ने स्टॉफ की बैठक में परीक्षाओं के सुचारू संचालन पर विचार विमर्श किया। शिक्षकों की अलग अलग टीम बनाई गई हैं। कोविड नियमो के पालन व विद्यार्थियों की भीड़ को कम करने के लिए परीक्षा कॉपी जमा करने के अलग अलग काउंटर रहेंगे। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन और मदद के लिए भी अलग से टीम बनाई गई है। प्रथम चरण में केवल कला संकाय के स्नातक अंतिम वर्ष तथा पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की उत्तरपुस्तिकाएं केवल निर्धारित टाईम टेबल अनुसार ही जमा की जायेंगी।

इस तरह होगी परीक्षा

परीक्षा टाईम टेबल के अनुसार गुरुवार 10 जून से विभिन्न कक्षाओं और विषयों के प्रश्नपत्र विवि की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। विद्यार्थी अपने घर से जवाब लिखकर निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे। महाविद्यालय परिसर में बैठकर उत्तर लिखने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उत्तरपुस्तिकाएं जमा करते समय कोविड नियमों के अनुसार विद्यार्थी को मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए महाविद्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। नियम का उल्लंघन करने पर परीक्षा से वंचित करने तथा आपदा एक्ट के तहत केस दर्ज कराने जैसी कार्यवाही की जा सकेगी।

बैठक में डॉ विनय शर्मा, डॉ इमराना सिद्धिकी, डॉ नीरज दुबे, डॉ अमर कुमार जैन ने भी परीक्षा आयोजन संबंधी जानकारी दी। स्टॉफ काउंसिल की इस बैठक में डॉ संजीव दुबे, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ मधु स्थापक, डॉ संगीता मुखर्जी, डॉ सरोज गुप्ता, डॉ रंजना मिश्रा, डॉ संदीप सबलोक, डॉ उमाकांत स्वर्णकार, डॉ स्वदीप श्रीवास्तव समेत सभी प्राध्यापक सहा. प्राध्यापक एवं अतिथि विद्वान उपस्थित रहे।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021