जिला स्तर पर अब केवल दो कोविड केयर सेंटर खुले रहेंगे

collector-covid-centers

सागर (sagarnews.com)। महामारी का प्रकोप कम होने के बाद अब जिले में संचालित कोविड केयर सेंटर्स को धीरे धीरे बंद किया जा रहा है। अब जिला स्तर पर केवल दो कोविड केयर सेंटर क्रमशः बीड़ी अस्पताल बाघराज वार्ड एवं मिलिट्री कैंप में चालू रहेंगे।

कलेक्टर दीपक सिंह ने वीडियो कांफ्रेंस से जिले में कोरोना नियंत्रण कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन सेंटरों में वर्तमान में जो मरीज भर्ती हैं उनका इलाज चलता रहे लेकिन नए मरीज भर्ती ना कर उन्हें बीड़ी अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में भर्ती किया जाए। बाकी जिन कोविड केयर सेंटरों के मरीज डिस्चार्ज होने पर सेंटर बंद कर दिए जाएं।

उन्‍होंने कहा कि आरआरटी और एमएमयू टीमों और जिन स्थानों पर फीवर क्लीनिक की आवश्यकता महसूस नहीं है, उसकी जानकारी सीएमएचओ को दें ताकि उन्हें बंद किया जा सके और स्टाफ की सेवाएं अन्य जगह ली जा सके।

उन्होंने निर्देश दिए कि जहां से पॉजिटिव केस आते हैं उस क्षेत्र में बड़ा कंटेनमेंट क्षेत्र बनाएं और पॉजिटिव व्यक्ति को ट्रिपल सी या अस्पताल में भर्ती किया जाए। फर्स्ट कांटेक्ट को ट्रेस कर उनकी जांच कर दवा वितरण की जाए। कंटेनमेंट क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और उसमें रहने वाले नागरिकों की जांच उपरांत दवा वितरण का कार्य जारी रहे।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021