फोरलेन पर रानीपुरा के पास सड़क हादसा : कंटेनर की टक्कर से 3 की मौत

accident

सागर (sagarnews.com)। झांसी-लखनादौन फोरलेन पर रानीपुरा गांव के पास मंगलवार- बुधवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे सड़क हादसे में बैंडबाजा पार्टी में शामिल तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला, पुलिस जिसकी तलाश कर रही है। मृतक जैसीनगर के सिंगना गांव के निवासी है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है।

जानकारी के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के रानी पुरा गांव में बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगना के बम्हौरी गांव से बारात गई थी। इस बारात में सिंगना गांव के 6 लोग बैंडबाजा पार्टी में शामिल होकर रानीपुरा गांव गए थे। बारात से रात में बैंडबाजा पार्टी में शामिल लोग आपे वाहन से अपने गांव लौट रहे थे।

जब यह आपे वाहन क्रमांक एमपी 15 एलए 4537 से वापस लौट रहे थे, तभी मालथौन की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए इनके आपे को टक्कर मार दी। कंटेनर चालक ने पहले एक एसयूवी एमपी 15 बीए 2138 को टक्कर मारी। जो टक्कर के बाद सीधे आपे में जा भिड़ी।

हादसे के बाद कंटनेर चालक घटना स्थल से भाग निकला, लेकिन आपे में सवार बैंड पार्टी वाले लोग घायल हो गए। इन्हें तत्काल बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान सिंगना गांव निवासी बालचंद धानक, लखन धानक व धुर्रू धानक की मौत हो गई। गांव में मौत की खबर जाते ही सारा माहौल गमगीन हो गया।

गांववालों का कहना है कि बालचंद के चार पुत्र हैं। वहीं धुर्रु की पांच पुत्री व एक पुत्र है। परिवार में यही लोग बैंड बजाकर अपने परिवार का खर्च चलाते थे। कैंट थाना प्रभारी गौरव तिवारी का कहना है कि वाहनों को टक्कर मारने वाले अज्ञात कंटेनर चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला। पड़ताल के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच करा रहे हैं। ड्राइवर की जांच की जा रही है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021