सागर (sagarnews.com)। मकरोनिया थाना क्षेत्र के बटालियन रोड स्थित एक होटल के पास कांग्रेस नेता जतिन चौकसे पर बुधवार की शाम तीन युवकों ने कटर से हमला कर दिया। हमले के बाद स्कूटी से आए आरोपी भाग निकले। चौकसे का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चौकसे बुधवार को शाम के समय बटालियन रोड पर जयराम होटल के पास खड़े थे। तभी स्कूटी से आए तीन युवकों में से एक ने बटालियन का पता पूछा। जैसे ही श्री चौकसे उन्हे पता बताने लगे, तभी एक आरोपी ने स्कूटी से उतरकर सामने से उन पर कटर से हमला कर दिया।
हमले के बाद तीनों आनन-फानन में भाग निकले। हमले में चौकसे बुरी तरह से लहुलुहान हो गए। चौकसे उपचार के लिए अस्पताल गए। खबर मिलते ही मकरोनिया पुलिस भी मौके पर पहुंची। अज्ञात आरोपीयों की तलाश की जा रही है।
कटर से हमले के कारण उनके चेहरे में तीन जगह चोटें आई हैं जिन्हें इलाज हेतु नारायण नर्सिंग होम ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस द्वारा जतिन चौकसे के साथ ही जयराम होटल पहुंचकर कैमरे की रिकॉर्डिंग देखी गई मौके पर रेखा चौधरी शहर काग्रेस अध्यक्ष भी पहुंची। उन्हें हालचाल जाना स्वदेश जैन जिला अध्यक्ष ग्रामीण कांग्रेश भी पहुंचे हर्ष यादव विधायक देवरी नगर पुलिस अधीक्षक सागर से चर्चा की गई।
For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्यूज़ के लिए डेली हिंदी न्यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021