जिले के 1533 ग्राम कोरोना संक्रमण मुक्त होकर ग्रीन जोन में

corona-rural

सागर (sagarnews.com)। सागर जिले के करीब डेढ़ हजार गांवों को कोरोना संक्रमण से मुक्‍त घोषित कर दिया गया है। अगले एक सप्‍ताह में करीब 17 सौ गांवों को कोरोना संक्रमण मुक्‍त घोषित कर‍ दिया जाएगा।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर गढ़पाले ने बताया कि जिले के 1795 में से 1533 ग्राम कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में आ गए हैं। अगले 7 दिनों में बाकी गांव भी ग्रीन जोन में आ जाएंगे। उन्‍होंने ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए 3 ज़ोन बनाए गए थे। 1533 ग्राम ग्रीन जोन में आ चुके हैं। 237 ग्राम ऐसे है जहां 5 से कम कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं, इसलिए उन्‍हें ऑरेंज जोन में रखा गया है ।

यह भी पढ़ें : कोरोना मुक्त सागर की विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश

फिलहाल जिले के 25 ग्राम ऐसे हैं जिनमें 5 से अधिक कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं इसलिए उन्‍हें उनको रेड जोन में रखा गया है। इस प्रकार 262 ग्राम ऑरेंज और रेड जोन में शामिल हैं और कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की राह देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना समीक्षा बैठक में सैंपलिंग तेज करने के निर्देश

डॉ गढ़पाले ने बताया कि विगत 15 दिन में ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में कमी आई है। प्रतिदिन सैम्पलिंग के अनुपात में ग्रामीण क्षेत्र में पॉजिटिविटी की दर भी घटकर 3.0 % पर आ चुकी है। प्रत्येक ग्राम में घर घर किल कोरोना सर्वे करा कर संभावित संक्रमितको ढूंढा गया और दवाइयां बांटी गई हैं। पर्यवेक्षण दल ने 13000 से अधिक मेडिसिन किट बांटे हैं।

विनम्र अनुरोध : सागर न्‍यूज़ को अपना सहयोग दें


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021