ज्ञानोदय विद्यालय में 11वीं कक्षा की प्रवेश परीक्षा स्थगित

collector-meeting

सागर (sagar news)। ज्ञानोदय विद्यालय में साल 2020-21 के सत्र के लिए कक्षा 11वीं की प्रवेश परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के संभागीय उपायुक्त ने यह जानकारी दी है।

उन्‍होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन 19 जुलाई को किया जाना था। लेकिन संख्या वृद्धि के कारण इसे आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माणाधीन कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश

कलेक्टर दीपक सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माणाधीन कार्यों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश पीआईयू एवं आरईएस के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर, जिला परियोजना समन्वयक एचपी कुर्मी, अतिरिक्त परियोजना समन्वयक गिरीष मिश्रा, पीआईयू एवं आरईएस के अधिकारी इंजीनियर बीईओ एवं बीआरसी मौजूद थे।

कलेक्टर ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देश दिए कि निःशुल्क पाठयपुस्तक वितरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। साथ ही हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन किसी न किसी ग्राम में जाकर हमारा घर हमारा विद्यालय की समीक्षा करें एवं अभिभावकों से संपर्क भी करें।

किल कोरोना अभियान के तहत सर्वे जारी

कोरोना वायरस की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के समस्त कंटेनमेंट क्षेत्रों एवं वार्डों में किल कोरोना सर्वे अभियान के तहत स्वास्थ्य सर्वे लगातार किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संतरविदास वार्ड में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।


For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Sagar News सागर न्‍यूज़ के लिए सागर न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Sagar News 2020