अमावनी में मेडिकल कचरे की खतरनाक तरीके से डंपिंग

medical-waste

स्‍थानीय नागरिक परेशान, कांग्रेस ने प्रशासन को समस्‍या निराकरण करने की दी चेतावनी

सागर (sagarnews.com)। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय सहित तमाम शासकीय और अशासकीय अस्पतालों से निकलने वाले मेडकल कचरे का नियमों के अनुसार निपटान नहीं किया जा रहा है। ग्राम अमावनी में डंप किए जा रहे मेडिकल कचरे के कारण इस क्षेत्र के लोगों के जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

ग्रामीणों द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद मप्र कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ अमावनी पहुंच कर स्‍वयं स्थिति को देखा। स्थानीय ग्रामीणों ने चौधरी को बताया कि उनके घरों के सामने मेडिकल कचरा फेंका जा रहा है। कचरे से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण से उनका जीना दूभर हो गया है।

चौधरी ने इस समस्‍या का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को इसके समाधान की चेतावनी दी है। चौधरी के साथ शरद राजा सेन, अशरफ खान, बी. डी. पटेल, एम. आई. खान, संदीप चौधरी, खिलान सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021