बोर्ड परीक्षाएं शुरू, सागर जिले में दसवीं ओर बारहवीं के 63 हजार छात्र लिख रहे पर्चे

board-exams

सागर (sagarnews.com)। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ हो गई हैं। जिले में 135 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 63 हजार 526 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हों रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए समस्त कलेक्टर्स को अधिकृत किया गया है।

कलेक्टर द्वारा परीक्षा हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल को परीक्षा का नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर सपना त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने बताया गया कि संपूर्ण परीक्षा को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय क्रमांक एक को समन्वयक बनाया गया है। जिसके प्राचार्य द्वारा मंडल द्वारा दिए गए आवश्यक कार्यों को संपन्न कराएंगे

नोडल अधिकारी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह ठाकुर द्वारा समन्वय संस्था के प्राचार्य डॉ वाईएस राजपूत को समन्वय संस्था के माध्यम से गोपनीय सामग्री का वितरण एवं अन्य कार्य का दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि सागर जिले में कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के 135 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कक्षा दसवीं के लिए 135 परीक्षा केंद्रों पर 35 हजार 528 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे जबकि एवं कक्षा बारहवीं के लिए 114 परीक्षा केंद्रों पर 25 हजार 998 छात्र छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर लगभग 4000 से अधिक प्राचार्य, व्याख्याता ,उच्च श्रेणी शिक्षक, शिक्षकों को परीक्षा केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष, लिपिक एवं पर्यवेक्षक सहित चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों के रुप में लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि दो दर्जन से अधिक उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। जिनमें 11 उडऩ दस्ते विकास खंड शिक्षा अधिकारी के होंगे, दो उडऩदस्ता जिला शिक्षा अधिकारी के होंगे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी स्तर पर उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। साथ ही संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग के द्वारा भी उडऩ दस्तों का गठन किया गया है, जो कि लगातार परीक्षा केंद्रों पर अपनी नजर बनाए रखेंगे।

प्रतिबंधित रहेगा मोबाइल फोन

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं 12वीं की परीक्षा में छात्र छात्राओं के साथ-साथ केंद्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षकों भी फोन उतर प्रतिबंधित रहेंगे। यंत्र अध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्र पर अपना मोबाइल एक अलमारी में रख कर उसको सीलबंद करेंगे एवं परीक्षा के उपरांत ही उसका उपयोग कर सकेंगे। केवल केंद्र अध्यक्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं की जानकारी उपस्थिति अनुपस्थिति की जानकारी देकर फोन को सीलबंद अलमारी में रखेंगे एवं परीक्षा के 30 मिनट पूर्व केवल केंद्र अध्यक्ष मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं बारहवीं की परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो रही जिसमें कोरोना संक्रमित छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र पर तैयार किए गए आइसोलेशन कक्ष से प्रश्न पत्र हल करेंगे।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021